
हॉलीवुड के एक्शन स्टार सिल्वेस्टर स्टैलन को उनकी आने वाली फिल्म जॉन रैंबो के सेट पर जान से मारने की धमकी दी गई।
बड़े स्तर पर राष्ट्रीय विघटनों से ग्रस्त म्यांमार और थाईलैंड की सीमाओं पर स्टैलन की नई फिल्म की कहानी लिखी गई है। एक वेबसाइट की खबरों के मुताबिक इसकी शूटिंग के दौरान म्यांमार से थाईलैंड जाने वाले रिफ्यूजी दलों ने कई तरह की धमकियां दीं और कहा कि वे उन्हें जान से मार डालेंगे।
रिपोर्ट में स्टैलन के हवाले से कहा गया है कि यह एक सबसे क्रूर शासन का परिदृश्य है जहां हर ऐशो-आराम उन्हीें लोगों के पास है और बाकी सबको ड्रग्स, वैश्यावृत्ति या फिर गुलामी के लिए बाध्य कर दिया गया है।
संघर्ष से जूझते लोग इन हालात से परेशान होकर म्यांमार से भाग रहे हैं। वहां काफी पीड़ा है और ज्यादातर लोग खासकर बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। हम लोग वहां सालवीन नदी के किनारे थे और हमसे इसलिए वहां से चले जाने को कहा गया क्योंकि हम वहां फिल्म की शूटिंग करने वाले थे।

हैली बेरी ने सुरक्षा लगाई
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री हैली बेरी (41) इन दिनों गर्भवती हैं। एक ओर जहां उन्हें मां बनने की खुशी है, तो वहीं एक नस्लभेदी गुमनाम व्यक्ति से मिली धमकी के चलते उन्हें अपनी और अजन्मे बच्चे की सुरक्षा के लिए गार्ड लगाने पड़े हैं।
अश्वेत मां और श्वेत पिता की संतान बेरी के अजन्मे बच्चे का पिता श्वेत है। यही बात उस गुमनाम व्यक्ति को मंजूर नहीं है। उसने गुमनाम खत भेजकर धमकी दी है कि वह बेरी और उसके बच्चे के लाखों टुकड़े कर देगा। बेरी को यह खत लॉस एंजिलिस स्थित अपने घर पर मिला था। दरअसल बेरी ने जब से घोषणा की है कि वे कनाडा के माडल गैब्रियल ऑब्री के बच्चे की मां बनने वाली हैं, तभी से उन्हें लगभग रोजाना जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। ऊपर से अब धमकी भरा खत भी मिला।
बेरी के प्रवक्ता ने बताया कि इन्हीं सब कारणों से अभिनेत्री ने सुरक्षा गार्ड लगाए हैं। वैसे धमकियां मिलने के बावजूद बेरी गर्भवती होने का पूरा आनंद उठा रही हैं। उधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।