
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन गुरुवार को 65 बरस के हो गए और उन्होंने अपने जन्मदिन पर कोई हो-हंगामा न करते हुए शालीनता से प्रशंसकों की बधाइयां स्वीकार कीं और मां तेजी बच्चन के साथ अस्पताल में रहे।
बच्चन के एक करीबी मित्र ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार मां तेजी बच्चन को देखने के लिए अमिताभ ने बुधवार शाम को ही अपना व्यस्त कार्यक्रम खत्म कर दिया और सीधे अपनी मां के पास अस्पताल पहुंच गए। उनके पुत्र अभिषेक फिलहाल गोल्डी बहल की फिल्म द्रोण की शूटिंग के लिए नामीबिया में हैं वहीं बहू ऐश्वर्य पिंक पार्टनर की शूटिंग के लिए बॉस्टन में जबकि उनकी पत्नी जया बच्चन फ्लू से पीड़ित हैं।
अपने परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिग बी ने गुरुवार को जन्मदिन पर कोई भी इंटरव्यू देने से नम्रता से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जन्मदिन मेरे लिए हर सामान्य दिन जैसा ही है। दोस्तों, चाहने वालों और साथियों की वजह से यह दिन विशेष हो जाता है। बस, मैं पूरी विनम्रता के साथ सभी की शुभकामनाओं के लिए कृतज्ञ हूं।
भीड़ हुई बेकाबू :
अपने जन्मदिन को शांति और शालीनता से मनाने की तलबगार अमिताभ बच्चन को अपने प्रशंसकों से फिर दो-चार होना पड़ा। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर के बाहर प्रशंसकों और मीडियाकर्मियों की भारी भीड़ जमा रही। जब वे बाहर निकले तो भीड़ भावनात्मक रूप से बेकाबू हो गई। सुरक्षा गार्डो ने भीड़ को काबू करने की कोशिश की लेकिन नाकाम होने के बाद पुलिस को बुलाया गया।
इजरायल और फिलिस्तीन में लोकप्रिय हैं बिग बी
इजरायल के फिलिस्तीनियों के बीच लगभग हर एक मुद्दे पर मतभिन्नता रहती है लेकिन यदि मामला बिग बी का हो तो सामान्य तौर पर दोनों देशों के लोग एकमत नजर आते हैं। इजरायल और फिलिस्तीन में अमिताभ बच्चन खासे लोकप्रिय हैं।
दोनों देशों में बिग बी की लोकप्रियता हॉलीवुड के स्टार कलाकारों को भी मात दे रही है। यरूशलम की गलियों में घूमते हुए आपको बॉलीवुड के गीत सुनाई पड़ जाएंगे। इन गीतों में ज्यादातर गाने आपको उन फिल्मों के सुनने को मिलेंगे जिनमें अमिताभ बच्चन ने काम किया है।
यहां के अधिकतर म्यूजिक की दुकानों में भारतीय फिल्मों के डीवीडी मिल जाएंगे। यहां एक डीवीडी की कीमत करीब पांच सौ रुपए है। यहां यदि अमिताभ बच्चन को किसी से चुनौती मिल रही है तो वो है शाोले का गब्बर सिहं।
अमजद खान द्वारा निभाए गए इस चरित्र की लोकप्रियता यहां बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में बरकरार है। सेपलासा के चर्च के पास एक दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय यासर ने कहा कि मैं अमिताभ बच्चन और अमजद खान को पसंद करता हूं। उनकी एक्शन फिल्में मुझे अधिक अच्छी लगती हैं। यासर ने कहा कि वे और उसके दोस्त अमिताभ बच्चन की अधिकांश फिल्में देख चुके हैं।
यासर ने अमिताभ बच्चन की फिल्म के एक गाने को गाकर भी सुनाया। 43 वर्षीय व्यापारी बेकहम ने बताया कि वह किशोरावस्था से ही अमिताभ बच्चन की फिल्मों का शौकीन रहा है। उसने दीवार फिल्म में अमिताभ के डायलाग को सुनाया।
इससे पहले राजकपूर भी यहां काफी लोकप्रिय रहे हैं। अमिताभ, अमजद खान के अलावा बॉलीवुड स्टार शाहरुखखान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार और जूही चावला भी यहां काफी लोकप्रिय हैं।