ऑस्ट्रेलियाईयों के खिलाफ जरूरत से ज्यादा आक्रमकता दिखाने वाले श्रीसंथ की जमकर आलोचना हुई थी। उनकी और साइमंड्स की कई बार भिड़ंत हुई थी।
क्या हुआ था: कहा जा रहा है कि श्रीसंथ ने मैच में न खेलने के बाद भी साइमंड्स के 75 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटते समय उनके करीब जाकर तालियां बजाई थी। श्रीसंथ ने अपनी सफाई में कहा, मैंने साइमंड्स से कहा था बेड लक अब तुम्हारी टीम हार रही है। ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने इस विवाद को प्रमुखता से उछालते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच इस तरह के भद्दे वाकये बार-बार हो रहे हैं।
किसी को जानकारी नहीं: हालांकि न तो रैफरी क्रिस ब्रॉड और न ही भारतीय टीम के मैनेजर लालचंद राजपूत को इस विवाद की जानकारी हुई। राजपूत ने कहा कि श्री को टीम प्रबंधन ने अपना व्यवहार सुधारने को कहा है। उनसे कहा गया है कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि क्या सही है और क्या गलत है। दोनों के बीच इस सीरीज में विवाद की शुरुआत कोच्चि में हुई थी, जहां श्री ब्रेडिन से उलझ गए थे। इसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे साइमंड्स के विकेट गिराकर उन्होंने रन आउट की अपील की थी।